Gawan: शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं बकरीद, किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत दें जानकारी : थाना प्रभारी



गावां, गिरिडीह

बकरीद को लेकर गावां थाना में थाना प्रभारी सनी सुप्रभात की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें थाना क्षेत्र में बकरीद को शांति, सद्भाव व आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मानने की अपील की गई। पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़े इसका ध्यान सभी को रखने तथा इस तरह का माहौल बनाने वाले की सूचना देने की अपील थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी लोगों से किया। 

कही किसी गांव में शांति भंग करने की कोई योजना बन रहा हो या बनाया गया हो तो इसकी सूचना तुरंत थाना को देने का अपील थाना प्रभारी ने किया। इसके अतिरिक्त और भी कोई सामाजिक गतिविधि की सूचना मिले तो इसकी सूचना देने तथा आपराधिक घटना नहीं हो इसके लिए ग्रामीणों को भी जागरूक रहते हुए हर तरह के गतिविधियां थाना से शेयर करने पर जोर दिया। 

बैठक में उपस्थित पिहरा, गदर, खरसान, मंझने, माल्डा, नगवाँ व बिरने पंचायत के ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्र में होनेवाले गतिविधियों के बारे में बताया। असमाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर वहां शोर शराबा किया जाता है और गलत हरकत किया जाता है। जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने गश्त के क्रम ने वहां जाकर वैसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। 

इस अवसर पर सीआई सुखदेव वर्मा, एसआई दीपक सिंह, संजीव पाल, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, इमरान अंसारी, बीपीआरओ बिनोद राय, कॉंग्रेस यादव, वहाब खान, सुधीर सिंह, दिनेश सिंह, सब्दर अली, ब्रह्मदेव शर्मा, केशव प्रसाद यादव, देवनन्दन साव, सौदागर साव, राजकुमार सिंह, नगवाँ मुखिया मेराज उद्दीन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।