बगोदर, गिरिडीह
रिपोर्ट : अशोक कुमार
बगोदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोककर कागजात की मांग की गई, जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया। इस दौरान बगोदर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया। पूछ ताक्ष के बाद पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसके बाद बगोदर प्रशासन ने उसे संज्ञान में लेकर बारीकी से पूछताछ करने लगे।
पूछताछ के बाद उक्त चोर के निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिल दो लैपटॉप बरामद किया गया है, जिसे लेकर बुधवार को बगोदर थाना में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता के दौरान बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा कि बीते 27 जून क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब उसे कागजात मांग की गई तो वह कागजात नहीं दिया और जब कड़ाई से उन्हें पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है।
इसके बाद उसे थाने लाकर जब पूछताछ की गई जहां उसने अपना नाम निकेत सोनी पता ग्राम जरमुने बताया। साथ ही अन्य गिरोह की संलिप्त होने की बात कही। साथ ही बताया कि इसके बाद बगोदर प्रशासन ने एक टीम गठित कर छापेमारी की। छापेमारी के बाद छह मोटरसाइकिल और दो लैपटॉप को भी बरामद किया है। चोरी में 7 लोगों की संलिप्तता बताई गई है, जिसे लेकर बगोदर प्रशासन लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। प्रेस वार्ता के दौरान बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुअनि संगम पाठक शामिल थे।