बगोदर, गिरिडीह
बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी पंचायत अंतर्गत दुर्गा मंदिर के श्री श्री1008 रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीययज्ञ का आयोजन किया गया है। इसके चौथे दिन मंगलवार की रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बगोदर पूर्वी जोन के जिला परिषद सदस्य रीता देवी एवं युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष जोधन साहू अशोक सम्राट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं इस यज्ञ में योधन साव के द्वारा 51 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी दिया गया।
जागरण के शुरुआती दौर में खोरठा जगत के सुपरस्टार गायक सतीश दास अपने भक्ति भजन से लोगों को झूमने पर विवश कर दिए। एक तरफ मानसून की रिमझिम बारिश हो रही थी, लोग भींग रहे थे तो दूसरी तरफ वे सभी भजनों पर झूम रहे थे। झारखंड बिहार बंगाल उडीसा सहित अन्य राज्यों में भक्ति झांकी के प्रसिद्ध कलाकार राजू हलहच के टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक झाकी प्रस्तूत किया गया, जिसमे आदि शक्ति माँ दुर्गा शेर पर सवार, राधा कृष्णा गोपिया के संग का झाकी देख भक्ति जागरण आये श्रद्धालुओं ने लुप्त उठाया।
लोग रात भर भक्ति जागरण और झाकी का आनन्द लिए। वहीं कलाकर को उर्जा देने के लिए गोपालडीह से निलकंठ मिस्त्री जबकि बेको से बिरेन्द्र शायर के आवाज पर आये हुए लोगों ने जमकर जयकारे लगाये। मौके पर कमिटी के लोगो में उप मुखिया सूरज कुमार साव, जितेन्द्र साव, बैजनाथ साव, निलकंठ साव सहित अन्य लोगों ने आगे बढकर अहम भूमिका निभाया, जिससे दर्शको को किसी तरह का समस्या नही हुआ। बता दें बुधवार की रात्रि 7 बजे झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति नेता टाईगर जयराम महतो का आगमन होगा। इसके भाषण के के बाद भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।