गावां, गिरिडीह
गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पश्चिमी पंचायत में बुधवार को करंट की चपेट में आने से 1 मवेशी की मौत हो गई। बता दें कि पिहरा पश्चिमी पंचायत निवासी प्रकाश साहू का मवेशी खेत की ओर चर रहा था। इसी बीच मवेशी चरने के दौरान बिजली ट्रांसफार्मर पोल के पास पहुंच गई जहां आर्थिक का करंट लगने से मौत हो गई।
घटना के बाद पशुपालक ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है। इधर बिजली विभाग के सहायक अभियंता कृष्णदेव प्रजापति ने ग्रामीणों से बरसात के मौसम में बिजली पोल के आसपास मवेशी को न ले जाने की अपील की है। कहा कि बरसात के मौसम बिजली पोल में करंट आ जाता है। ऐसे में सभी उपभोक्ता दूरी बनाये रखें और अन्य लोगों को जागरूक करें।