Gawan: माले का ब्रांच कमिटी का किया गया गठन, सचिव के पद पर कैलाश यादव और सह सचिव के पद पर राजू यादव को किया गया नियुक्त




गावां, गिरिडीह

मंगलवार को गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत के ग्राम महेशपुर में भाकपा माले ब्रांच कमिटी गठन को लेकर  माले नेता जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव की उपस्थिति में 16 सदस्यीय  ब्रांच कमिटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भगवान साव व संचालन राजू यादव ने किया। 

ब्रांच कमिटी में सर्वसम्मति से ब्रांच सचिव के पद पर कैलाश यादव और सह सचिव के पद पर राजू यादव को नियुक्त किया गया है। मौके पर सुरेश यादव, प्रवेश यादव, परमेश्वर यादव, सनी यादव, बबलू यादव, रामविलास यादव, रंजीत कुमार, यमुना यादव,  संतोष यादव, पवन यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।