Giridih: बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह टॉस्क फोर्स ने की छापेमारी, 11 ट्रैक्टर को किया जब्त


 
गिरिडीह

अवैध कारोबार के खिलाफ 15 जून को सीएम हेमंत सोरेन के आहुत बैठक से पहले गिरिडीह टॉस्क फोर्स की टीम रेस में दिख रही है। इसी क्रम में शनिवार को बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस दौरान डीएमओ सतीश नायक व सदर एसडीएम अनिल सिंह के नेत्तृव में अलग-अलग थाना क्षेत्र से बालू लोड 11 ट्रैक्टर जब्त किए गए। छापेमारी टीम में खनन निरीक्षक अभिजीत कुमार, रेंजर एस. के रवि समेत पुलिस के कई जवान भी शामिल थे। 

शनिवार की सुबह हुई कार्रवाई में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बराकर नदी में बालू लोड सात ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जबकि कुछ चालक फरार होने में सफल रहे। जब्त ट्रैक्टर को मुफ्फसिल थाना लाया गया। इस दौरान पीरटांड थाना क्षेत्र से टॉस्क फोर्स की टीम ने पीरटांड के वन भूमि इलाके से बालू लोड चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया। 

जानकारी के अनुसार टॉस्क फोर्स की टीम में शामिल पदाधिकारियों ने पीरटांड स्थित वन भूमि के उन इलाकों में कार्रवाई किया। जहां पहले से ट्रैंच काटा गया था और काफी बड़े पैमाने पर बालू के स्टॉक डंप किए हुए थे। बालू के अवैध कारोबारी इसी स्थान से चार ट्रैक्टरो में बालू लोड कर रहे थे। लिहाजा, बालू लोड चारों ट्रैक्टरो को वन विभाग को सौंप दिया। फिलहाल खनन विभाग और वन विभाग अब जब्त ट्रैक्टर के मालिकों का पता लगाकर सभों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।