Gawan: हाजरी बनाकर घर चले जाते हैं शिक्षक, ग्रामीणों ने बीईईओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड में इनदिनों शिक्षकों के मनमानी से ग्रामीण काफी परेशान हैं। गावां प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरवे के ग्रामीणों ने बीईईओ को एक आवेदन देकर सहायक अध्यापक पर विद्यालय में हाजरी बनाकर घर चले जाने का आरोप लगाया है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थापित सहायक अध्यापक दीपक कुमार अक्सर हाजरी बनाकर घर चले जाते हैं। जब सोमवार को ग्रामीण विद्यालय पहुंचे तो देखा कि सभी शिक्षक हाजरी बनाकर पढा रहे हैं, जबकि सहायक अध्यापक दीपक कुमार विद्यालय से गायब थे। ग्रामीणों ने मामले को जांच करते हुए विधि समस्त कार्रवाई की मांग की है।

इधर सहायक अध्यापक दीपक कुमार ने कहा कि मैं प्रतिदिन विद्यालय आता रहा हूं। जिसका विद्या वाहिनी एप में देखा जा सकता है। कहा कि वहां के कुछ लोग बीते दिन तालाब में डूबने से हुई बच्चे की मौत के बाद मुझे मारपीट करने का धमकी दिया जा रहा है। जिसके कारण मैं काफी भयभीत हूं।