Bhagalpur: भाजपा को इस बार एक भी सीट नहीं मिलेगी, बनेगा बीजेपी मुक्त भारत- राजेश कुशवाहा


भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

2024 लोकसभा चुनाव की रणभेरीया मानो बज चुकी है। कभी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता भागलपुर पहुंच रहे हैं तो कभी राजद तो कभी लोजपा। उसी बीच आज जनता दल यूनाइटेड के भी भागलपुर प्रभारी राजेश कुशवाहा भागलपुर पहुंचे और अपनी पार्टी को मजबूत करने को लेकर अहम बैठक की। बैठक के दौरान कई प्रखंडों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 

उन्होंने कहा वार्ड स्तर पर सशक्त कमेटी के निर्माण को लेकर हम लोग लगे हुए हैं और उम्मीद है इस 2024 के लोकसभा चुनाव में हम लोग 40 में 40 सीट लाएंगे। वही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार बीजेपी घबराई हुई है, क्योंकि उसे एक भी सीट मिलने वाला नहीं है। 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की पटना में हुई बैठक के बाद बीजेपी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। अनेक तरह का बयान घबरा कर देने लगे हैं। हम लोगों का पहला मकसद है बीजेपी मुक्त भारत बनाना। बैठक के दौरान महानगर जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजदीप राजा के अलावे वार्ड सेक्टर अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष मौजूद थे।