Bagodar: बकरीद को ले थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक



बगोदर, गिरिडीह
रिपोर्ट : अशोक कुमार 

बकरीद पर्व को लेकर बगोदर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता बगोदर सीओ हीरा कुमार ने किया। बैठक में शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई। वहीं लोगों से अफवाह पर ध्यान नही देने की बात कही गई। 

जबकि बताया गया कि सोशल मीडिया पर सरकार की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वालें पर कडी कार्रवाई की जायेगी। बगोदर थाना प्रभारी नितिश कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की कोई बात हो तो हमसे सम्पर्क करे। वहीं बगोदर प्रमुख आशा राज ने शांति और सौहार्द के साथ से बकरीद मनाने की अपील की। 

मौके पर जिला परिषद सदस्य तयैब खान, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान मुखिया प्रमिला देवी धरगुल्ली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पशुपति शर्मा निर्वतमान मुखिया संतोष रजक पुरन कुमार महतो अडवारा पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि लखेन्द्र सिंह हेंसला पंचायत समिति प्रतिनिधि अमजद खान आदि मौजूद थे।