Gawan: बीडीओ ने की मनरेगा, आवास, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मनरेगा, आवास योजना, अमृत सरोवर, यूडीआईडी, विभिन्न पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ महेंद्र रविदास ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम आवास प्लस योजना, अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा कर संबंधित पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक को ज़रूरी दिशा निर्देश दिया. 

बीडीओ ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर मनरेगा बीपीओ भिखदेव पासवान, ऐई निखिल मंडल, जेई सुनील मंडल, हरिश्चंद्र मरांडी, कन्हाय राम, संतोष मरांडी, नन्दकिशोर सिन्हा, राकेश कुमार, बिनोद राय, रूपा श्री सिंह, मुन्नी कुमारी, चन्दन कुमार, प्रभु हाजरा, रविन्द्र बरनवाल, पप्पू रजक, मुकेश कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे.