बिरनी, गिरिडीह
बिरनी प्रखंड के मनकडीहा नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। चंद पल सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस घटना ने पूरे देश को मर्माहत कर दिया है। घटना से मर्माहत राष्ट्र बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सीताराम शरण ने आरोपी को सरेआम बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कु्ररता की सारी हदें पार वह कहीं से भी क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो और त्वरित गति से न्याय हो।
उन्होंने कहा कि लगातार हिन्दू लड़कियों व महिलाओं को लक्षित कर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है यह कहीं न कहीं सरकार और प्रशासन की विफलता है। आज घर से निकलने में महिलाएं डर रहीं हैं, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं कि कहां उनके साथ कौन सी घटना घट जाए। सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है।
स्वामी सीताराम शरण ने कहा कि आज मेरा समाज जिस जीवनशैली को अपना रहा है वह चिंतनीय है। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। अगर किसी ने हिम्मत की होती तो वह आज शायद हम सबों के बीच होती।
वहीं, राष्ट्र बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से हत्या हुई इससे पूरा देश मर्माहत है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करे। साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो और आरोपी को फांसी दी जाए। श्री सिंह ने हिन्दू लड़की व महिलाओं से आह्वान किया कि वह द केरल स्टोरी फिल्म को देख जागरूक हों और साहिल जैसे वहशी दरिंदों से दूर रहें, उनके बहकावे में न आवें। साथ ही अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटनास्थल पर लोग आते-जाते मूकदर्शक बने रहे अगर लोगों को यही रवैया रहा तो साहिल जैसे दरिंदे घटना को अंजाम देते रहेंगे और द केरल स्टोरी जैसी फिल्म बनती रहेगी। श्री सिंह ने हिन्दू युवकों से आह्वान किया कि वह घटना पर तुरंत प्रतिशोध दर्ज करांए अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब हम ऐसे ही बीच सड़कों पर मारे जाएंगे।