Gawan: पागल कुत्ते के काटने से पांच जख्मी, किया गया प्राथमिक उपचार



गावां, गिरिडीह

गावां थाना क्षेत्र के माल्डा, नगवां और कोनी में रविवार को एक पागल कुत्ते ने पांच लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। बताया गया ये सभी घर ले बाहर थे इसी दौरान एक पागल कुत्ते ने काट कर युक्त लोगों को जख्मी कर दिया। घटना के बाद पांचों घायलों को गावां सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

बताया गया कि अभिजीत कुमार उम्र 10 वर्ष पिता दिनेश प्रसाद यादव नगवां निवासी, जागेश्वर प्रसाद यादव उम्र 55 वर्ष पिता गोविंद महतो कोनी निवासी, इश्तियाक अहमद उम्र 48 वर्ष पिता अख्तर मियां माल्डा निवासी, पार्वती देवी उम्र 65 वर्ष पति स्व काशी ठठेरा माल्डा निवासी व अफसाना खातून उम्र 25 वर्ष पिता मो. आयूब माल्डा निवासी को पागल कुत्ते ने काट कर जख्मी किया है।