गावां, गिरिडीह
गांव के ग्रामीणों ने गावां थाना क्षेत्र के बगदेडीह स्थित सरकारी चापाकल में एक ग्रामीण द्वारा अपने निजी घर का मोटर सरकारी चापाकल में लगाने का विरोध किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए लीलावती कुमारी ने बताया कि उनके घर के पास ही सरकारी चापानल है जो पिछले डेढ़ वर्षों से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है. इसी चापानल में गांव के हजलू रहमान का बेटा सद्दाम हुसैन अपने निजी घर का मोटर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि यह चापानल भी उनके दादा के नाम पर आवंटित है। और कोई अपने घर की निजी मोटर सरकारी चापानल में क्यों लगाए। वह चाहे तो चापानल की मरम्मत कराकर उससे पानी ले सकता है।
वहीं सद्दाम हुसैन ने बताया कि वह सभी लोगों की सहमति से चापानल में निजी मोटर लगवा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने गांव के गणमान्य लोगों से राय भी ली है। इसके बावजूद भी अगर उसे मना किया जाता है तो वह चापानल में मोटर नहीं लगाएगा। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचईडी विभाग के जेई जेहेंद्र भगत ने कहा कि सरकारी चापाकल में कोई मोटर लगा रहा है तो इसकी लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे और कल किसी मैकेनिक को भेजकर खराब पड़े चापानल को बनवा देंगे.