गिरिडीह
जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र में एक महिला की संदेहास्पद मौत होने का मामला सामने आया है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. मृतका का शव उसके ससुराल में पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नवडीहा ओपी की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. मृतका का नाम सुग्नी देवी पति पीकू साहू बताया जा रहा है.
बताया गया कि पुलिस ने मृतिका सुगनी देवी की मौत की सूचना उसके भाई कैलाश साहू को दी. जिसके बाद वह देर रात अपनी बहन की ससुराल पहुंच गया। मृतका के भाई ने अपने बहनोई पिकू साहू और परिवार के अन्य सदस्यों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. सोमवार की सुबह पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा पुलिस पति पिकू साहू की तलाश में जुट गई है. फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है.