Hazaribagh: जगन्नाथ धाम मंदिर में रथ यात्रा के दौरान हुए वज्रपात से दो श्रद्धालुओं की हुई मौत, एक दर्जन लोग हुए घायल


हजारीबाग

हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिलवास पहाड़ स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर में रथ यात्रा के दौरान वज्रपात से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन घायल हो गये. सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, केरेदारी के बुंदू में बिजली गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई।

रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर आकाशीय बिजली गिरी 

झारखंड में मानसून की शुरुआत के साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. इसी के तहत मंगलवार को रथयात्रा के दौरान वज्रपात की घटना हुई। हजारीबाग के सिलवास पहाड़ स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर परिसर में रथ यात्रा के दौरान वज्रपात की घटना हुई. शाम करीब सवा पांच बजे हुए इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में भर्ती कराया गया।

वज्रपात से दो श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन घायल 

इस हादसे में सुधांशु पांडे और 16 वर्षीय अरुण कुमार गुप्ता की मौत हो गई। सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार ने दो श्रद्धालुओं के मरने और एक दर्जन श्रद्धालुओं के घायल होने की पुष्टि की है. एसडीओ ने बताया कि सभी घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। इस दौरान एसडीओ व सीओ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

सिलवार का पहाड़ कहाँ है 

सिलवार पहाड़ हजारीबाग बगोदर मार्ग शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां हर साल रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। जगन्नाथ धाम मंदिर सिलवार पर्वत पर मौजूद है। यहां भव्य मेले का आयोजन होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

बुंडू में बिजली गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों में मातम 

वहीं केरेदारी थाना क्षेत्र के बुंदू मंडटांड़ निवासी जितेंद्र तुरी के 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र तुरी अपने बेटे के साथ घर के बगल में किसी काम से गया हुआ था. इसी बीच तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। अचानक हुई वज्रपात से सूरज बुरी तरह घायल हो गया। पिता जितेंद्र तुरी बाल-बाल बचे।

पिता व ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में सूरज को इलाज के लिए बाछरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से गांव सहित परिवार में मातम का माहौल है। घटना की सूचना पर बुंदू मुखिया तुलसी तुरी मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. सहयोग करने का विश्वास जताया। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही।