Gawan: जेपी नड्डा के आगमन को लेकर भाजपा ने की बैठक, कार्यक्रम की सफलता को ले किया गया चर्चा



गावां, गिरिडीह

22 जून को गिरिडीह में होने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को गावां प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता  मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने की। जबकि संचालन विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने किया। 

बैठक में जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर विचार- विमर्श किया गया। तय किया गया कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाना है। मौके पर प्रह्लाद सिंह, रामचन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र चौधरी, बबलू साहा, देवान मरांडी, कॉंग्रेस यादव, राजकुमार यादव, नवनीत सिंह व श्रीराम यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।