गिरिडीह
शनिवार की सुबह 10 बजे से जिला नियोजनालय गिरिडीह (झारखण्ड सरकार) के तत्वावधान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गिरिडीह के प्रांगण में लघु रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में स्थानीय कंपनियां मोंगिया स्टील, सलुजा स्टील के साथ साथ होण्डा मोटर्स (बंगलोर) व आई-फोन निर्माता विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) अपनी बहुल रिक्तियों के साथ शामिल हुई एवं गिरिडीह जिला के युवक-युवतियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए।
इस लघु रोजगार मेला में सलुजा आयरण और स्टील के द्वारा ट्रेनिंग फिटर, ट्रेनिंग विद्युत, ट्रेनिंग वेल्डर, सुपरवाईजर व ट्रेनिंग लैब के लिए कुल 73 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। स्वाति कॉनकास्ट, गिरिडीह द्वारा कास्ट हाउस ऑपरेटर, हेवी व्हीकल ड्राइवर व लैब हेल्पर के लिए कुल 03 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि मोंगिया स्टील गिरिडीह के द्वारा आई० टी० आई० एवं डिप्लोमा पास अभ्यार्थियों में से कुल 03 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया एवं 03 को चयनित किया गया। जिसके पश्चात उपरोक्त सभी अभ्यार्थियों का एक सप्ताह के अन्दर कम्पनी में साक्षात्कारोपरांत अंतिम रूप से चयन कर के योगदान कराने की बात कही गई। बताया गया कि इनका मासिक वेतन रु 9000/- से 12000/- तक योग्यतानुसार देय होगा।
वहीं होण्डा मोटरसाईकिल के द्वारा कुल 13 अभ्यार्थियों को रू 16493/- के मासिक मानदेय पर अंतिम रूप से चयनित किया गया एवं आईफोन निर्माता विस्ट्रॉन इन्फोकॉम (इंडिया) के द्वारा कुल 29 अभ्यार्थियों को रू 18775/- के मासिक मानदेय पर अंतिम रूप से चयनित किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी प्रत्युष शेखर ने बताया कि उक्त लघु रोजगार मेला में कुल 76 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं 45 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है।
रोजगार मेला को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशि० संस्थान, गिरिडीह श्री अशोक कुमार, प्रशि० अधिकारी श्री राजीव रंजन, श्री मिहिर दास आदि एवं अनुसेवक प्रमोद बेदिया व अन्य कर्मियों अहम भुमिका रही ।