गावां, गिरिडीह
गावां बाजार (शहरी फीडर) में 500 केवीए के ट्रांसफार्मर में गुरुवार की शाम 4 बजे अचानक आग लग गया था। जिससे पूरा ट्रांसफार्मर जल गया था और गावां बाजार में पूरा अंधेरा छा गया था। इसकी सूचना पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी को दी गई, जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने जीएम को फोनकर तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की बात कही।
इसके बाद शुक्रवार की देर रात गावां पावर सबस्टेशन ट्रांसफार्मर भेज दिया गया। नए ट्रांसफार्मर के आने से गावां बाजार वासियो में काफी हर्ष है। गावां बाजार के लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद हमलोगों का चिंता हो गई थी कि अब लंबे समय तक बिजली मिलना मुश्किल है। जबकि क्षेत्र के विधायक के पहल पर देवघर से 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर मिल गया। शनिवार को ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है, शाम तक बिजली मिल जाएगी।