Deori: मां के साथ पत्थर खदान में नहाने गई 10 वर्षीय बच्ची की डूबने से हुई मौत



देवरी, गिरिडीह 

देवरी प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र के चिकनाडीह में अपने मां के साथ पत्थर खदान नहाने गई 10 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृतक देवरी थाना क्षेत्र के सिकरूडीह निवासी अनिल मंडल की 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी है जो अपनी मां के साथ चिकनाडीह निवासी रामचंद्र मंडल के यहां मौसा घर मोसेरी बहन की फलदान में गई थी और शुक्रवार की सुबह अपनी मां के साथ नहाने गई थी और इसी क्रम में डूब गई। 

इधर बेटी को डूबते देख मां सुमा देवी जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी। जहां शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और शव का खोज बीन करने लगे लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद झगर के सहारे शव को बाहर निकाला। इधर बच्ची के मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं सूचना पाकर हीरोडीह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर का घटना का जायजा लिया। 

जानकारी देते हुए चिकनाडीह मुखिया प्रतिनिधि कैलाश यादव ने बताया कि हमारे पंचायत के दलोरायडीह, गादी कला और चिकनाडीह में कई खदान वर्षों से यूं ही खुला छोड़ दिया गया है, जहां छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है। आज चिकनाडीह में बच्ची के डूबने से मौत हो गई जो खदान में डूबने मौत की दूसरी घटना है। इसके पूर्व लगभग 3 वर्ष पहले एक 12 वर्षीय बच्ची की भी मौत खदान में डूबने से हो गई थी। इसके बावजूद भी आज तक इस तरह के हादसे को रोकने के लिए सबंधित विभागीय कार्रवाई नहीं या कोई पहल नहीं किया गया है। अगर इस तरह के खुले खदानों में घेरा नहीं कराया गया तो भविष्य में इस तरह की अनेक हादसे होते रहेंगे।