बिरनी, गिरिडीह
▪️अंतिम तारीख तक भी डाउनलोड नही हुआ एडमिट कार्ड
प्रखण्ड के सैकड़ों परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नही होने के कारण सीयूटी परीक्षा से वंचित रह गए हैं। जानकारी के अनुसार सीयूटी परीक्षा का दो माह पूर्व ऑनलाइन पंजीकरण एवं फॉर्म भरा गया था। इनमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 650 तथा ओबीसी के लिए 750 रुपये परीक्षा शुल्क लिया गया था। परीक्षा दो भागों में लिया गया।
पहले भाग में तो सब कुछ सही रहा किंतु दूसरे भाग में एडमिट कार्ड डाउनलोड नही होने के कारण परीक्षार्थी अंतिम तिथि 6 एवं 7 तक एडमिट का लंबे समय समय तक इंतजार भी किया, लेकिन डाउनलोड नही हो सका। परीक्षा केंद्र झारखंड समेत बंगाल में भी बनाया गया था किंतु एडमिट कार्ड उपलब्ध नही होने के कारण सैकड़ों परीक्षार्थियों ने हिस्सा नही ले पाए, जिससे परीक्षार्थियों में काफी आक्रोश है। परीक्षार्थियों ने कहा कि विभाग हम गरीबों की राशि को लुटा गया है।
परीक्षा से वंचित ललिता कुमारी, तरन्नुम खातून, सोनी कुमारी, श्रवण कुमार वर्मा, रौशन कुमार सेठ, मो शाहनवाज, आदित्य कुमार, सुलभ कुमार, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, अमर राय, मो मुत्तक़ी, सोनी कुमारी, स्नेहा कुमार, तानिया कुमारी आदि शामिल हैं।