Deoghar: श्रावणी मेले से पहले जसीडीह-देवघर मार्ग होगा रोशन, मेंटेनेंस कार्य एजेंसियों के अधिकारियों को किया गया तलब


Shravani Mela 2023

श्रावणी मेले से पहले जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग के बीच सड़क किनारे सोलर स्ट्रीट लाइटें लगने की उम्मीद जगी है। इस संबंध में जेरेडा के रांची कार्यालय ने देवघर से जसीडीह के बीच सोलर लाइट के काम में लगी एजेंसियों के अधिकारियों को तलब किया है. एजेंसी के अधिकारी सोमवार को विभागीय अधिकारियों के समक्ष पेश होंगे। जसीडीह-देवघर सड़क के सोलर प्रोजेक्ट के तहत उनसे सोलर लाइट, पोल और केबल के मेंटेनेंस पर चर्चा की जाएगी और मरम्मत के लिए निश्चित समय दिया जाएगा.

मेंटेनेंस नहीं करने वाली एजेंसी पर हो सकती है कार्रवाई

श्रावणी मेला शुरू होने में 29 दिन शेष हैं। इससे पहले एजेंसी को सोलर लाइट समेत पोल, केबल, स्विच आदि की मेंटेनेंस करनी होती है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अगर एजेंसियां मेंटेनेंस का काम करने में रुचि नहीं दिखाएंगी. लिहाजा उनकी जगह दूसरी नई एजेंसी को मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं, अनुरक्षण न करने वाली एजेंसी पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी संभव है. ज्रेडा के पदाधिकारियों का प्रयास है कि सावन से पहले देवघर-जसीडीह मार्ग पर सोलर आधारित लाइट लगाने का कार्य पूरा हो जाए और पूरा मार्ग जगमग व आकर्षक दिखे.

रखरखाव के अभाव में बेकार हो चुकी है करोड़ों की सोलर लाइट 

विदित हो कि देवघर-जसीडीह के बीच करोड़ों की लागत से लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट बेकार हो चुकी है। देवघर-जसीडीह मार्ग पर करीब चार करोड़ की लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी जेआरईडीए, रांची अधिकृत यूपी स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को दी गई थी। सौर ऊर्जा से चलने वाली इन स्ट्रीट लाइटों को लगाने के बाद करीब दो साल तक ये जलती रहीं। देखरेख के अभाव में सोलर लाइट बंद हो गई थी।

क्या कहते है परियोजना निदेशक 

जेरेडा के परियोजना निदेशक विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि देवघर में संसद मद से जुड़ी सोलर लाइट के काम में लगी एजेंसियों के अधिकारियों को बुलाया गया है. उनके साथ बैठक होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि एजेंसियां श्रावणी मेला से पहले लाइटों की मरम्मत और रखरखाव का काम पूरा कर लें.