Gopalganj: एसपी तथा एसडीपीओ ने उचकागांव थाना में किया निरीक्षण


गोपालगंज, बिहार
रिर्पोट: सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात शनिवार की देर शाम उचकागांव थाने में पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई कांडों की समीक्षा किया। इसी थाना क्षेत्र के बालाहता पंचायत में एसडीपीओ के साथ पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात पहुंचे और वहां उन्होंने ग्राम अपराध की पंजी का निरीक्षण किया तथा साथ पहुंचे पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
 
पुलिस अधीक्षक का ग्राम अपराध पंजी बनाने का पूर्व का निर्देश था, जिसमे हर पंचायत में अपराधियों की एक सूची रहेगी और जो भी लोग कानून का उल्लंघन करते हैं उन सब का इतिहास ग्राम पंचायत स्तर पर पुलिस के द्वारा रखा जाएगा। इसी मामले की जांच करने पंचायत स्तर पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे थे और उन्होंने पंजी की जांच की तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।