Birni: जमीन हड़पने के विरोध में अंचल कार्यालय में दिया गया अनिश्चितकालीन धरना, अंचलाधिकारी के आश्वाशन पर हुआ समाप्त



बिरनी, गिरिडीह

▪️3 साल गुजरने के बाद भी अंचलाधिकारी के आदेश का नही हुआ पालन 

बिरनी स्थित अंचल कार्यालय में गुरुवार को द्वारपहरी निवासी दुलारचंद साव एवं ग्रामीणों ने जमीन हड़पने वालों के विरोध अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ किया, जिसे बाद में आश्वाशन मिलने पर समाप्त कर लिया गया। 

जानकारी देते हुए दुलारचंद साव ने बताया कि खाता नम्बर 9, प्लाट नम्बर 598 में 1 एकड़ 88 डिसमिल खतियानी जमीन जो रिशाल नायक वगैरह के नाम से रसीद निर्गत है, जिसे नोखलाल साव वगैरह हड़पने के ख्याल से झोपड़ी बनाकर एवं मिट्टी का दीवार देकर दरवाजा भी लगा दिया है। इसकी लिखित शिकायत अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से भी गया। मामले में में जांचोपरांत अंचलाधिकारी ने नोखलाल साव वगैरह को 1/6/19 को पत्र जारी करते हुए उक्त जमीन को खाली करने का निर्देश दिया था। 

आज 3 वर्ष गुजरने के बाद भी नोखलाल साव वगैरह के द्वारा उक्त जमीन को खाली नही किया है। इसके विरोध में आवेदक ने अनुमंडल एवं अंचलाधिकारी को अनिश्चितकालीन धरना एवं आत्मदाह करने का लिखित आवेदन देकर धरना प्रारम्भ किया। वहीं धरना के दौरान अंचलाधिकारी ने जमीन खाली कराने का आश्वाशन दिया। साथ ही कहा कि अनुमंडल के द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई कर प्रशाशन की मदद से जमीन को खाली कराया जाएगा। 

साथ ही आवेदक ने कहा यदि कार्रवाई नही हुई तो पुनः 12/6/2023 को अंचल कार्यालय के समक्ष हम सभी बाध्य होकर आत्मदाह कर लेंगे। धरना में हीरालाल साव, दुलारचंद साव, शुकर साव, जगनी देवी, सारो देवी, रोहिणी सहित कई लोग उपस्थित थे।