Bhagalpur: प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा गोपालपुर प्रखण्ड में जिले का प्रथम प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई एवं अन्य योजनाओं का किया गया निरीक्षण, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश



भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार  

श्री कुमार अनुराग, भा0प्र0से0, प्रभारी जिलाधिकारी, भागलपुर द्वारा गोपालपुर प्रखण्ड में जिले का प्रथम प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई एवं अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में WPU का निर्माण कराया जा रहा है। जहाँ पंचायत स्थित सभी घरों से सूखा एवं गीला कचरा का संग्रहण कर गीले कचरे से खाद का निर्माण एवं सूखा कचरा को पृथक कर निस्तारण के क्रम में प्लास्टिक के कचरा को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई को भेजा जाना है। 

भागलपुर जिला अन्तर्गत प्रत्येक अनुमण्डल में एक-एक प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई की स्थापना की जानी है। इसी क्रम में गोपालपुर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में जिले का पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई बनाया गया है। 

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई क्रियान्वित होने के पहले उसकी समीक्षा की गई। सभी WPU से प्लास्टिक कचरा को एकत्रित कर उसका प्रसंस्करण किया जाना है, जिससे प्लास्टिक का कलाकृति, पथ निर्माता कम्पनी एवं सिमेंट उत्पादक कम्पनी में उपयोग किया जायेगा। इस हेतु विभिन्न कम्पनियों से सम्बद्ध करने की कार्रवाई की जायेगी। इस इकाई के संचालन हेतु 04 जीविका दीदीयों को प्रशिक्षित किया गया है।

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा जीविका दीदी से संवाद किया गया। संवाद के क्रम में दीदी द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक कचरा प्रसंस्करण कार्य करने के लिए चयन किया गया है तथा सभी मशीनों के संचालन हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर ली हूँ। इस इकाई के संचालन से आय के स्त्रोत में वृद्धि एवं जीविकोपार्जन में सहायता होगी।

-गोपालपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत सैदपुर में निर्मित कचरा प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कचरा प्रबंधन इकाई संचालित पाया गया। कचरा प्रबंधन इकाई के संचालन हेतु प्रति घर प्रतिदिन एक रूपये की राशि यूजर चार्ज के रूप लिया जाना है। उपस्थित प्रखण्ड समन्वयक एवं मुखिया जी को निदेशित किया गया कि सभी घरों से यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु बैठक कर सभी को प्रेरित करें, ताकि उक्त प्राप्त राशि से हीWPU का संचालन किया जा सके। 

गोपालपुर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायतों में WPU का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें से 04 पंचायतों में WPU निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष 06 पर निर्माण कार्य चल रहा है। निदेश दिया गया कि निर्माणाधीन सभी WPU को अविलम्ब पूर्ण कराते हुए क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें।

गोपालपुर प्रखण्ड के बाबुटोला कमलाकुण्ड में 80 वासविहीन लाभुकों को एक ही स्थान पर भूमि आवंटित करते हुए आवास निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आवास योजना के इस कार्य को एक मॉडल के तरह विकसित किया जा रहा है। आवास के लाभुकों का आवंटित भूमि मुख्य पथ के निकट अवस्थित है, ताकि सभी आवास के लाभुकों को अन्य सुविधाएँ भी मुहैया करायी जायेगी। 

गोपालपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मकन्दपुर में अवस्थित अमृत सरोवर (लत्तीपाकर में विषहरी स्थान के पीछे पोखर का जीर्णोद्धार) का कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जीर्णोद्धार कार्य का क्रियान्वयन संतोषजनक नहीं पाया गया। पूर्व में भी टब् के माध्यम से इस अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया था। मानक के आलोक में कमी पाये जाने पर जाँच टिम गठित कर उक्त अमृत सरोवर का जाँच भी कराया गया है। उक्त के आलोक में संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं पंचायत रोजगार सेवक से कार्य में लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी।