Birni: लाभुक दिवस के अवसर पर अरारी पंचायत भवन में किया गया बैठक, लंबित आवास 15 जून तक पूर्ण करने का दिया गया निर्देश



बिरनी, गिरिडीह

बिरनी प्रखंड के अरारी पंचायत स्थित पंचायत भवन में सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित लाभुकों को सख्त निर्देश दिया गया कि आप किसी भी स्थिति में 15 जून तक आवास पूर्ण कर लें नहीं तो आपको विभाग से मिले हुए राशि वापस करना होगा।

इस कार्यक्रम में अरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, पंचायत समिति सदस्य पंकज यादव, पंचायत सचिव राजकुमार पासवान, ग्राम रोजगार सेवक राजदेव विश्वकर्मा, वार्ड सदस्य राजकुमार साव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जगदीश बैठा सहित कई लाभुक व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।