बांका
बिहार के बांका में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने शराब पी रखी थी। इसके बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की और जांच की तो उसके होश उड़ गए. युवक के मोबाइल से कई बार पाकिस्तान के नंबर पर बात हुई। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने भलजोर चेक पोस्ट से जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वह भागलपुर मुंदीचक निवासी नवीन कुमार साह है, जो झारखंड से शराब पीकर लौट रहा था. चेक पोस्ट पर जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि उसके मोबाइल पर पाकिस्तान से कई कॉल आई थीं. पुलिस स्तर से ऐसा किया जा रहा है.
बांका पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह युवक साइबर अपराध में शामिल है. पुलिस मान रही है कि कहीं न कहीं इसका कनेक्शन झारखंड के जामताड़ा मॉड्यूल से है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इसका संबंध हवाला या अन्य देश विरोधी गतिविधियों से तो नहीं है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है. एसडीपीओ विपीन बिहारी ने बताया कि उक्त युवक के मोबाइल की जांच करने पर पता चला है कि उसके मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से कई व्हाट्सएप कॉल आये हैं. यह मामला साइबर क्राइम का भी हो सकता है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही उक्त शराबी से पूछताछ जारी है.
एसडीपीओ विपीन बिहारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से कॉल वाले नंबर की भी जांच की जा रही है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. उसके मोबाइल का पता लगाया जा रहा है। पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी भी कर रही है. साथ ही यह भी तलाश की जा रही है कि गिरफ्तार व्यक्ति पहले भी किसी अपराध में शामिल रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के जरिए पूरे मॉड्यूल तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.