दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने एएनआई को बताया, "हमने उसे हिरासत में ले लिया है।"
मामले की जानकारी डीसीपी हरेंद्र सिंह ने दी
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी. इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली है। फिर सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी. जिस मोबाइल नंबर से सभी कॉल किए गए, उसकी जांच शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार व्यक्ति मादीपुर, पश्चिम विहार का रहने वाला है
पूछताछ में पुलिस ने बताया कि कॉल ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले फोन करने वाले की पहचान राष्ट्रीय राजधानी के मादीपुर, पश्चिम विहार निवासी सुधीर शर्मा (37) के रूप में हुई थी। अधिकारी ने कहा, "आगे की कार्रवाई जारी है।"Delhi Police arrest caller who threatened to 'kill' PM Modi, Amit Shah & CM Nitish Kumar
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/pOeIrrzG4a#PMModi #AmitShah #NitishKumar #DelhiPolice pic.twitter.com/4hzPgwK16k
शराबी ने दी थी फोन पर धमकी
पुलिस ने पहले कहा था कि शर्मा, उसके परिवार के सदस्यों के अनुसार, आदतन शराब पीता था। पुलिस ने कहा कि कॉल आने के तुरंत बाद कॉलर का पता लगाने के लिए एक टीम को तैनात किया गया था।