West Bengal Train Accident
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इस हादसे में जहां एक तरफ मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे उतर गए. इसके बाद आद्रा डिवीजन के ओंदाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 3 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है जबकि 2 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे ने दी है. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट...
आद्रा डिवीजन में हुए इस हादसे के कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि एक ट्रेन का रूट बदल दिया गया.
ट्रेनें रद्द रहेंगी
1) 25/06/2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 18036 हटिया - खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा रद्द रहेगी।
2) 25/06/2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा रद्द रहेगी।
रेल मार्ग में परिवर्तन
1) दिनांक 25/06/2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 18628 रांची - हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग कोटशिला - पुरुलिया - टाटानगर - खड़गपुर के रास्ते चलेगी।
ट्रेन का आंशिक रद्दीकरण
25/06/2023 को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर - रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा आंशिक रूप से गोडपियाशाल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकल आए
स्थानीय लोगों का मानना है कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. एक स्थानीय निवासी का कहना है, आज सुबह मुझे अचानक बहुत तेज आवाज सुनाई दी। घर पास ही है. मैं दौड़कर गया और देखा कि एक आदमी मालगाड़ी पर लेटा हुआ है। ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति अंदर बैठा था। उसे केबिन से बाहर निकाल दिया गया. इस हादसे से रेलवे को एक बार फिर काफी नुकसान हुआ है. कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. रेलवे की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सूचना मिलते ही रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।