Bihar: बोलेरो से शराब लेकर आ रहे बेतिया के दो तस्कर गोपालगंज में हुए गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया शराब



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गंडक नदी के किनारे एक बोलोरो गाड़ी को जब्त किया है। बोलेरो से पुलिस को 112 पीस रॉयल स्टैग (84 लीटर) तथा 8 पी0एम0 फ्रूटी 656 पीस (117 लीटर) बरामद हुआ है। पुलिस ने इस विदेशी शराब के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों में रामाशीष यादव पिता गणेश यादव तथा चंदन कुमार पिता जंग बहादुर सहनी दोनो साकिन रवाडा कुंज लाही, थाना नौतन जिला बेतिया के निवासी हैं। पुलिस ने  शराब तथा वाहन को जब्त करते हुए इन दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।