भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने ऑनलाइन कपड़े की खरीदारी करने के लिए बेटे को पैसे देने से इंकार कर दिया तो इंटर पास 19 वर्षीय युवक ने फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली। मामला बरारी थाने के छोटी खंजरपुर मोहल्ले का परमानंद अपार्टमेंट का है। मृतक अंकित के पिता छविनाथ राम बाढ़ नियंत्रण विभाग में संविदा आधारित कनीय अभियंता है।
उन्होंने बताया कि दोपहर कुरियर से बेटे का कपड़ा आया था, इसके लिए अंकित ने 2500 रुपए की मांग की। पैसा नहीं रहने पर उसे देने से इनकार कर दिया। जिसके पश्चात दफ्तर से काम खत्म करके शाम में जब घर पहुंचा तो अंकित की मां ने कहा कि वह गुस्से में है और दोपहर का खाना भी नहीं खाया है। मैं अंकित को मनाने के लिए उसके कमरे के पास गया और दरवाजा खटखटाया। कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन वह नहीं उठाया। फिर उसके दोस्त ने भी कॉल किया उसका फोन भी नहीं उठाया।
अनहोनी की आशंका पर गार्ड की मदद से खंती से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह गमछे का फंदा लगाकर पंखे से झूला हुआ था। आनन-फानन में फंदा खोलकर उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अंकित एक बार अपने कपड़े का ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए 1 सप्ताह पहले भी कहा था, जिसका कपड़ा घर पर आ भी गया था। लेकिन पेमेंट नहीं देने के चलते वह लौट गया था। जिससे वह इस बात को लेकर डिप्रेशन में चला गया था और अपने पिता से बार-बार कहता था बेटियों के लिए आप सब कुछ करते हैं, लेकिन मेरे लिए कुछ भी नहीं; ऐसा क्यों?