गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट के समीप से एक क्रेटा गाड़ी रजि0 नं0- HP 17E 6878 की तलाशी ली। पुलिस ने तलाशी के दौरान क्रेटा वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब में रॉयल क्लासिक विस्की की 2850 बोतल रखी गई थी, जिसकी कुल मात्रा पांच सौ तेरह लीटर बताई जा रही है। पुलिस में इस कार पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है ये दोनों गिरफ्तार व्यक्ति हरियाणा के निवासी हैं और वही से शराब की खेप को लेकर बिहार में सप्लाई के लिए जा रहे थे। गिरफ्तार अनिल पिता बलजीत साकिन बालोर तथा अनिल कुमार पिता श्रीकृष्ण साकिन बालोर दोनों थाना आरएमटी रोहतक हरियाणा के निवासी है। पुलिस ने इनकी कार तथा शराब को जब्त करने के बाद दोनों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।