Bhojpuri singer Nisha Upadhyay
लाइव इवेंट के दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को गोली मार दी गई थी. बता दें कि सारण जिला स्थित गरखा प्रखंड के गौहर बसंत की रहने वाली गायिका एक कार्यक्रम में पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम सेदुआर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के घर पर आयोजित किया गया था. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सिंगर को गोली लग गई थी।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर में निशा उपाध्याय गोलीकांड मामले में जनता बाजार पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रही है. शनिवार को पुलिस ने आयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अतुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने जांच के लिए उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पुलिस वीडियो क्लिप के जरिए हर्ष को गोली मारने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। गौरतलब हो कि 30 मई की रात सेंदुआर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने खुशी में फायरिंग कर दी थी.
पुलिस ने भोजपुरी गायिका के भाई का फर्द बयान लिया
इसी दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गईं. उसका इलाज पटना के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। पहले तो मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई, लेकिन मामला मीडिया में आते ही पुलिस हरकत में आ गई। सबसे पहले पटना के जकनपुर थाने की पुलिस ने निशा उपाध्याय के भाई दिवाकर का बयान लिया. पुलिस ने फर्द के बयान के आधार पर जनता बाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच की निगरानी पुलिस मुख्यालय स्तर से की जा रही है. मामले की जांच के लिए जिला मुख्यालय एसडीपीओ सौरव जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीपीओ के निर्देश पर जनता बाजार पुलिस ने शुक्रवार को अतुल कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया।