Bihar: बगहा में 150 बच्चे MDM खाने से हुए बीमार, अभिभावकों ने विद्यालय में किया हंगामा, अस्पताल में चल रहा है बच्चों का इलाज



पश्चिमी चंपारण 

बिहार के पश्चिमी चंपारण में मिड-डे मील खाने से करीब 150 बच्चों के बीमार होने का ताजा मामला सामने आया है. उपरोक्त घटना प्रखंड बगहा 2 अंतर्गत नरवल बरवाल पंचायत के मध्य विद्यालय बरवल एवं मध्य विद्यालय नरईपुर की है. जहां गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे स्कूल में खाना खाने के कुछ ही देर बाद एक-एक कर करीब 150 बच्चे पेट दर्द, उल्टी और दस्त के साथ सिरदर्द की शिकायत करने लगे। जिसके बाद बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इसे देखते हुए मध्य विद्यालय बरवल के प्राचार्य सुधीर कुमार मिश्रा ने शेष बच्चों को भोजन परोसने पर रोक लगाते हुए इसकी जानकारी एसडीएम व अनुमंडल अस्पताल को दी.

अनुमंडल अस्पताल में इलाज करा रहे बच्चे 

उधर, सूचना के आलोक में नगर थाना व पटखौली ओपी की पुलिस ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर रहे अभिभावकों को शांत कराया. जिसके बाद बच्चे अनुमंडलीय अस्पताल व शहरी पीएचसी बगहा से स्कूल पहुंचे और एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में सभी बच्चों का इलाज शुरू किया गया.

परिजनों को डीएम ने दिया आश्वासन 

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम दिनेश कुमार राय व बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही अभिभावकों को आश्वस्त किया कि बच्चे स्वस्थ होंगे।

50-60 बच्चों को मिल गई अस्पताल से छुट्टी 

वहीं, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह सहित पांच चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी बच्चों के इलाज में तैनात नजर आए. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे भीषण गर्मी के साथ-साथ फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. यह फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है। वहीं खबर लिखे जाने तक 50-60 बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और बाकी बच्चों की स्थिति अभी नियंत्रण में है.