Bihar: शादी के अगली रात कमरे से गायब हुई दुल्हन, थाने में पिता और ससुर ने लगाए अलग-अलग आरोप, जानिए क्या है मामला


बिहार

बड़हिया शहर में शादी के दूसरे दिन ही एक दुल्हन के लापता होने का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के अलग-अलग दावे हैं। ससुराल पक्ष का कहना है कि युवती सोने के जेवरात व लाखों रुपए की नकदी व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गई है। वहीं मायके वालों ने लड़की को गायब करने का आरोप लगाया है। घटना नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 की बताई जा रही है. जहां शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहिता लापता है.

बुधवार को घर पर था पूजा

घटना के संबंध में पीड़िता के पति विशाल कुमार सुमन ने बताया कि अभी वह अपनी पत्नी के साथ घर बसाने का सपना ही देख रहा था कि शादी के दो दिन बाद ही पत्नी गहने और पैसे लेकर भाग गई. उन्होंने बताया कि बुधवार को घर में पूजा थी। पूजा के बाद परिवार के सभी लोग खा-पीकर सोने चले गए।

दुल्हन कमरे में बाहर से ताला लगाकर भाग गई 

विशाल ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो देखा कि पास में पत्नी नहीं है और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. मोबाइल घर में ही है। परिजनों के शोर मचाने पर बुलाने पर जब दरवाजा खोला गया तो पता चला कि बच्ची घर पर नहीं है. घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दे दी गई है। यहां युवती की तलाशी ली गई। न मिलने पर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

शादी 30 मई को हुई थी  

बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी सुनील कुमार वर्मा के पुत्र विशाल कुमार सुमन की शादी 29 मई को तेतरहाट थाना क्षेत्र के सोनी शर्मा गांव निवासी विजय कुमार वर्मा की पुत्री प्रीति कुमारी के साथ धूमधाम से हुई थी। विशाल शादी कर 30 मई को पत्नी के साथ घर पहुंचा था ही कि 31 मई की देर रात नवविवाहित लड़की ने घर से लाखों के जेवरात, नगदी समेत अन्य सामग्री लेकर फरार हो गयी.

सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस 

घटना के संबंध में पीड़िता के पति के पिता सुनील वर्मा ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर लड़की पर शादी में दिए गए सारे जेवरात और नगदी लेकर घर से भाग जाने का आरोप लगाया है. वहीं, लड़की के पिता, भाई और रिश्तेदारों ने भी बड़हिया थाने पहुंचकर बेटी को लापता करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग में भागने की बात सामने आ रही है।