भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले में पिछले कुछ महीनों में हुए बम धमाके मे एटीएस जांच के बाद से ही बबरगंज थाना इलाके के हुसैनाबाद मोहल्ले में 24 जून को हुए धमाके मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी गई है। मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।एसआईटी ने छापेमारी के दौरान मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में हुए बमकांड के आरोपी भागलपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल मोहम्मद बाबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।
वहीं बमकांड के मुख्य आरोपी की अभी भी पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पिछले जो बमकाण्ड के आरोपी है उसके यहां भी छापेमारी की जा रही है। उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि 24 जून को शाम में हुसैनाबाद निवासी अब्दुल गनी के घर बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें अब्दुल गनी के बेटे तौसीफ की मौत हुई थी। साथ ही मासूम बच्ची और महिला समेत तीन लोग घायल हुए थे। घायलों का जेएलएनएमसीएच में इलाज चल रहा है। एटीएस टीम ने भी मामले की जाँच की है दो दिन पूर्व टीम घटनास्थल पर पहुंच सैम्पल लेकर गए थे।