भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
जिस मां ने अपने 9 माह कोख में रख के बेटे को जन्म देती है और वह पिता जो लालन पोषण करता है वही बेटा आज अपने मां बाप का जान का दुश्मन बन गया।
दरअसल यह घटना पड़ोसी राज्य झारखंड के साहिबगंज जिले का है जहां एक बेटे ने नशे की लत में अपने मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया। कल शाम जब मृतक पप्पू यादव शादी समारोह से घर लौटे तो पूर्व से ही घात लगाए उसके बेटे गोलू और उसके कुछ साथी ने अपने पिता पर प्रहार कर दिया।
वही बच बचाव में अपनी मां को भी गोली से दाग दिया। दोनों दंपत्ति को साहिबगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां पत्नी की मृत्यु हो गई और पति पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई।
मृतक के साले ने बताया कि गोलू यानी मेरा भांजा पूर्व में भी नशा करने के लिए घर के सामान बेचा करता था और बीते दिनों उसने एक हाईवा को भी बेच दिया। इसे लेकर उसके पिता ने डांट फटकार लगाया था।