Bhagalpur: लव जिहाद के पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद, पूरे मामले का लिए जानकारी, झारखंड सरकार से किए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

झारखंड के रांची में मॉडल मानवी राज से तनवीर नामक युवक के द्वारा लव जिहाद मामले को लेकर आज राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा पीड़िता मानवी राज से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। साथ ही मानवी से मिलकर उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही पुलिस के द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई के बारे में भी उन्होंने मानवी से पूछा।  

पीड़िता को हौसले से काम करने की सलाह देते हुए सांसद ने कहा कि वह लोग उसके साथ हैं और ऐसे मामलों में डरने की जरूरत नहीं है। वहीं उन्होंने झारखंड सरकार पर आरोप लगाए हैं कि इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। कहा कि इस तरह के मामले पहले केरल में देखे जाते थे, लेकिन अब झारखंड में भी काफी संख्या में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं होने को लेकर उन्होंने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। 

साथ ही झारखंड सरकार से मांग की है कि इस मामले में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। वही मानवी ने कहा कि रांची में तो सुरक्षा दी गई थी, लेकिन वह घर आई है। जिससे, यहां उन्हे किसी प्रकार की भी सुरक्षा नहीं है। वही उसने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद भी उसके दोस्तों और परिचितों को तनवीर फोन करके गिरफ्तारी से पहले परिवार के किसी व्यक्ति की हत्या की बात कर रहा था। जिससे उसका पूरा परिवार डरा हुआ है।