Birni: करंट लगने से युवक की हुई मौत, विद्युत पोल में अर्थिंग आने से हुई घटना



बिरनी, गिरिडीह 

बिरनी प्रखंड क्षेत्र के तुलसीटांड़ पंचायत के ग्राम केंदूवाडीह निवासी लगभग 20 वर्षीय दिलीप राणा पिता स्व भुनेश्वर राणा का घर के बाहर गड़े बिजली के पोल में लगे अर्थिंग के तार में विद्युत प्रवाह के संपर्क में आने से करंट लग गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। 

सूचना मिलते हीं थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। मृतक दिलीप राणा दो भाइयों में सबसे छोटा भाई था। 

कुछ वर्ष पूर्व इसके पिता का भी निधन हो गया था। घटना के बाद जहां परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। वही पीड़ित परिवार को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कुंवर नारायण सिंह एवं जीप सदस्य सूरज सुमन ने ढाढस बंधाया।