भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
▪️एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस गंगा घाट में पहुचकर डूबे लोगों की खोजबीन में जुटी
भागलपुर जिले स्थित सुलतानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट में कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के सपरिवार श्राद्धकर्म के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुचे थे| गंगा स्नान करने के दौरान लगभग दस लोग गंगा में गए। जब सभी लोग गहरे पानी चले गए तो सभी लोग डुबने लगे, जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से आठ लोगों को डूबने से बचााया गया, जिससे उनकी जान बची|
बताया गया कि दो लोग गंगा में डुबने पर लापता हो गए है| जिसमें कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के बेटी प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष व भांजा पियूष कुमार उम्र 25 वर्ष शामिल है| इस घटना कि जानकारी पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस, अंचल के राजस्व अधिकारी रवि कुमार, एसडीआरएफ टीम द्वारा डुबे लोगों की खोजबीन की जा रही है| कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के परिजन मिथलेश शर्मा ने बताया कि मां का देहांत होने के बाद श्राद्धकर्म घर में होने के बाद सपरिवार शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचे थे|
गंगा में जहां बेरिकेंटिग टुटा हुआ है उसी जगह वे सपरिवार स्नान कर रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी होने पर घर के सभी दस लोग डुबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से आठ लोगों की जान बच पाई है लेकिन दो लोग गंगा में डुबने पर लापता है | जिसका नाम पियूष कुमार है वह बीए के छात्र है| दुसरा का नाम प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष बताया गया| परिजन एंव स्थानीय लोगों ने कहा कि तीन घंटे के बाद गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम पहुची है| अगर एसडीआरएफ टीम हर समय गंगा घाट में रहते और गंगा घाट में सालों भर बेरिकेंटिग होती तो डुबने की घटना नहीं होती।