भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
▪️कच्ची कांवरिया पथ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी, मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी विभागों के कर्मी लगे हैं श्रावणी मेला बेला को सफल बनाने में
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत अगले महीने यानी जुलाई के पहले हफ्ते से हो जानी है। अब सावन मेला शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बच गए हैं। 4 जुलाई से कांवरिया सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर पैदल बाबा नगरी देवघर की ओर कुच करेंगे। इस बार कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रावणी मेले का काम कई जगहों पर अभी भी धीमी रफ्तार से चल रही है, लेकिन विशेष तैयारियों के साथ अब काम जोर पकड़ने लगा है।
इसी बाबत आज भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में प्रशासनिक प्रभारी एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ धनंजय कुमार सहित जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन के लोगों के मौजूदगी में एवं जनप्रतिनिधियों के साथ नगर सरकार भवन सुल्तानगंज में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावणी मेला इस बार लंबी अवधि तक 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा, अजगैबीनाथ गंगा घाट सुल्तानगंज से काफी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल भरकर देवघर जलाभिषेक के लिए जाते हैं। इसके लिए हम लोगों ने व्यापक तैयारी कर रखी है।
चाहे वह नगर परिषद का क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र हो सभी विभागों की तैयारियां अंतिम चरण में है। अगले 10 से 15 दिनों में सभी तैयारियां कर ली जाएगी चाहे वह बिजली, शौचालय, ठहरने के स्थान, पेयजल, सुरक्षा, स्वास्थ्य केंद्र, अग्निशमन हो या पैदल कांवरिया पथ हो सबो को दुरुस्त कर लिया जाएगा, बुडको के भी अधिकारियों को समय पर काम करने की हिदायत दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार अतिरिक्त राशि वसूलते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा पुलिस व कांवरियों के ठहरने के लिए जो विद्यालय को लिया जाएगा उस विद्यालय के बच्चों को बगल के विद्यालय से टैग कर दिया जाएगा ताकि उसकी पढ़ाई बाधित ना हो। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर कहा कि कई जगहों पर अस्थाई थाने बनाए जाएंगे और अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाए जाएंगे। साथ ही होमगार्ड के भी जवानों को लगाया जाएगा।
कहा कि वर्तमान में 80 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उसके अतिरिक्त कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। पैदल मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन से पुलिस की लगातार गस्ती होती रहेगी। एसडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर भी लगे रहेंगे जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो। वही पर्यटन विभाग के द्वारा संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों की भी सूची तैयार हो रही है, जल्द वह भी कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है कि बच्चों को काम पर ना लगाएं, पकड़े जाने पर उन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।