Birni: व्यवसाई के साथ हुआ मारपीट, पिता पुत्र हुए घायल, पिता को किया गया रेफर



बिरनी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : पिंकू वर्मा

बिरनी थाना क्षेत्र के बरहमसिया मोड़ में गुरुवार लगभग 10 बजे बरहमसिया निवासी बिपुल राय के पुत्र बिशाल राय उर्फ बिट्टू राय के द्वारा ब्यवसाई के साथ मारपीट कर दिया। मारपीट में ब्यवसाई सीताराम मोदी और उसका पुत्र प्रवीण मोदी गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनो पिता पुत्र का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सीताराम नोदो को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

घटना को लेकर सीताराम मोदी ने बताया कि बरहमसिया मोड़ में मेरा दुकान है और दुकान का सामान लाने के लिए गुरुवार सुबह 10 बजे अपने बाइक से पलोंजिया बाजार आ रहे थे । बरहमसिया पुराना अस्पताल के पास जैसे पहुचे पीछे से बिपुल राय का पुत्र बिशाल राय अपनी बाइक से ठोकर मार दिया। जिसे हम रॉड पर गिर पड़े पैर में जख्म हो गया। किसी तरह से उठा और उसे पुछताक्ष करने लगे तो बिशाल राय उतावला हो गया और मारपीट करना शुरु कर दिया। 

स्थानीय लोग दौड़कर आया और बीच बचाव कर मुझे वापस दुकान भेज दिया। घटना की सूचना बिशाल के दादा अविनाश राय को उनके दुकान पर जाकर दिया तो उसके दादा ने कहा कि आने के बाद डॉट डपट करते है। दादा को शिकायत के बाद वापस अपने दुकान में आकर दुकानदारी करने लगे इसी बीच बिशाल राय उतेजित होकर आया और कहने लगा कि मेरा दादा से शिकायत क्यो किया, इतना कहा और मारपीट करने लगा और गर्दन दबा दिया। जिससे हम बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। 

हो हल्ला सुनकर मेरा पुत्र प्रवीण बीच बचाव करने आया तो उसे भी मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। काफी हो हल्ला के बाद स्थानीय लोग जुटे, तब तक वह भाग निकला। भागने के दौरान कहने लगा कि अगर थाना गया तो पूरे परिवार को जान से मारकर फेक देंगे और दुकान में आग लगा देंगे। कहा कि घटना की सच्चाई दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।