भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
▪️कुछ दिन पहले बम फटने से यहीं पर दो बच्चे हुए थे बुरी तरह घायल
भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर शहजादपुर व महमदपुर गांव में डीआईजी के आदेशानुसार आज सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मनोहरपुर बगीचा से जुआ खेलने का तास एवं चटाई एवं महमदपुर गांव से 8 बोतल रॉयल स्टैग का 750ml बोतल बरामद किया गया। साथ ही लगभग 100 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब जप्त किया गया।
जानकारी देते हुए डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले मनोहरपुर गांव की महिला ने इस शराब और जुए के बारे में आवाज उठाई थी, जिसको लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मनोहरपुर बगीचे में बम फटने से 2 बच्चे घायल हुए थे उसी को लेकर आज मनोहरपुर सहजादपुर एवं मोहम्मदपुर गांव में छापेमारी की गई, जिसमें डॉग स्क्वायड की टीम ने 8 बोतल आरएस की एवं 100 लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब बरामद किया है।