Bhagalpur: पीने के पानी के लिए मचा हुआ है शहर में हाहाकार, निश्चिंत होकर गहरी निंद्रा में सोई है सरकार



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

▪️सबौर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत में नीतीश की नल जल योजना जनता से कर रही मजाक, शुद्ध पेयजल कागजों में धरातल पर कुछ भी नहीं

भागलपुर सूबे के मुखिया नितीश कुमार का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों के हर वार्ड के हर घर नल जल योजना को धरातल पर उतार कर आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं। लेकिन सच्चाई यही है कि अधिकांश योजनाएं अंतिम सांसे गिन रही है। यानी भले ही सरकारी फाइलों में योजनाएं चल रही हो, लेकिन लोगों को शुद्ध पेयजल अभी तक नहीं मिल रहा है। 

लोग पेयजल के लिए त्राहिमाम है। धरातल पर इस योजना की ऐसी कोई बात दूर दूर तक नहीं दिख रही है। अधिकांश योजनाएं ठप पड़ी हुई है, वह भी तब जब पूरे सूबे में भीषण तपती गर्मी पड़ रही है। जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। सूरज आग उगल रहा है। धरती असहनीय हो गई है और पानी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक वार्ड से दूसरे वार्ड पानी की तलाश में जा रहे हैं, फिर भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। 

कुछ ऐसी ही तस्वीर सबौर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत वार्ड नंबर 5 से सामने आ रही है, जहां बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं सभी सड़कों पर पानी की तलाश में लगे रहते हैं। कोई 2 किलोमीटर जाकर पानी ला रहे है तो कोई दूसरे वार्ड जाकर पानी की जुगाड़ मे लगे हैं। किसी तरह इन गांव वालों का जीवन यापन हो रहा है। 

इसकी सूचना मुखिया सरपंच को भी दी गई है, लेकिन सरकार गहरी निद्रा में सोई हुई है। अब गांव के लोग काफी आक्रोशित दिखने लगे हैं। वहां के लोगों का कहना है कि हम लोगों के घर में टोटी तो लग गई है, लेकिन बरसों से इसमें कभी पानी आया ही नहीं। यह सिर्फ दिखावा है। धरातल पर कुछ भी नहीं है। पानी के बिना जीवन नहीं है, फिर भी सरकार सोई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर उपाय किया जाए अन्यथा हम लोग आंदोलन करेंगे।