Birni: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, गांव के एक युवक पर जानबूझकर हत्या करने का लगाया आरोप



बिरनी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : पिंकू वर्मा 

बिरनी प्रखण्ड के खेदवारा पंचायत अंतर्गत चिताखारो में बीते रविवार को सड़क हादसे में घायल किशोर का गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शव के घर पहुंचते ही आक्रोशित जी ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर एक घण्टे से अधिक सड़क जाम रखा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह द्वारा चिताखारो पहुंच कर जाम मुक्त किया गया। 

जानकारी के अनुसार अर्जुन मंडल 10वीं का छात्र था। कुछ दिन पहले विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट खेल में लड़ाई हुई थी। छोटी सी लडाई परिजनों तक पहुंची एवं वह मामला आगे बढ़ गई। मृतक किशोर के पिता विमल मंडल ने बताया कि गांव के ही शूकर मंडल ने हमारे घर आकर धमकी दिया था कि बेटे को जान से मार कर फेंक देंगे। 

इसके बाद स्थानिय स्तर पर पंचायत भी हुई, जिसमें शूकर मंडल को पंचों ने दोषी माना था। बाद में ग्रामीणों के सलाह पर पिछले 16 जून को कोर्ट में शुकर मंडल के खिलाफ सन्हा दर्ज भी किया था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बिरनी पुलिस ने हत्या के आरोपी शुकर मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।