Bhagalpur: जिले में अनुसूचित जनजाति के अत्याचार पर लगाम लगाने को लेकर एक दिवसीय बैठक का हुआ आयोजन, लिए गए कई निर्णय



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

▪️बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक, कई बिंदुओं पर हुई वार्ता, कहा- केस दर्ज नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में अधिकारियों के साथ अनुसूचित जनजाति के ऊपर अत्याचार पर लगाम लगाने को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन कर रहे थे । वही इस बैठक में अनुसूचित जनजाति एवं इनसे संबंधित विभागों के सभी पदाधिकारी व वरीय कर्मी मौजूद थे। 
बिहार सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने बताया कि कुछ दिन पहले पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर में एक बहुत ही बड़ी घटना घटित हुई थी। आयोग के अवसर पर जो शिकायत मिली थी, उस पर जांच की गई है। साथ ही समाधान के लिए जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी को आदेश दे दी गई है। जल्द इस केस का निष्पादन किया जाएगा, जिससे दोषियों को सजा मिल सके। 

इसके अलावा भी कई कांडों पर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने कहा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि अनुसूचित जनजाति पर किसी तरह का अत्याचार ना हो। अगर किसी को किसी तरह की परेशानी है तो उसका समाधान आयोग करेगी। साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति थाने में अगर किसी भी पीड़ित परिवार को पदाधिकारी बिना केस कराएं या बिना एफआईआर दर्ज कराएं वापस भेज देती हैं तो शिकायत मिलने पर उन पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।