गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज शहर के सोनार टोली में दो भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा होने के दौरान दोनों में विवाद हो गया और गुस्से में आकर एक भाई ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दो राउंड फायर कर दिया. पुलिस को खबर मिली और फायरिंग करने वाले एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा लाइसेंसी पिस्तौल को जब्त भी कर लिया.
यह मामला मीरगंज सोनार टोली के मिथिलेश कुमार सोनी से सम्बद्ध है, जिन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस को इसकी जानकारी मिथिलेश कुमार सोनी के पिता काशीनाथ सोनी ने हीं लिखित आवेदन के माध्यम से दिया था. मीरगंज थाना की पुलिस ने आरोपी के पास से उसकी पिस्टल पांच जिंदा कारतूस तथा दो खोखा बरामद कर लिया है .