Bhagalpur: एनटीपीसी कहलगाँव में मनाया गया 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर कइयों ने लिया हिस्सा



भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2023 के लिए "वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” थीम के आधार पर एनटीपीसी कहलगाँव में 21 जून, 2023 को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।   

एनटीपीसी स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और एनटीपीसी कर्मचारियों के बीच स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उदेश्य से मानव संसाधन एवं कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधन में दीप्तनगर टाउनशिप परिसर के अलखनंदा भवन में योग प्रशिक्षक के मार्ग दर्शन में योग सत्र आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार साहा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम ), सहित सभी महाप्रबंधकगण के साथ - साथ समस्त विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसियेसन, एनटीपीसी कर्मी, सृष्टि समाज की सदस्याओं तथा बालिका सशक्तिकरण की प्रतिभागी बालिकाओं ने प्राणायाम, योग आसन प्रशिक्षण अभ्यास कार्यक्रम में बढ़. चढ़ कर हिस्सा लिया।  

एनटीपीसी कहलगाँव में कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के बीच योग को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया । “हर आंगन योग” प्रचार के उद्देश्य से एनटीपीसी कहलगाँव के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर बैनर, स्टैंडी, पोस्टर और वीडियो प्रदर्शित किए गए हैं। इंट्रानेट, सोशल मीडिया और ई-मेल संचार के माध्यम से पोस्टर, फ्लायर और फ्लैश चित्रों का डिजिटल प्रदर्शन भी सुनिश्चित किया गया।  

योगाभ्यास पूर्व मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार साहा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम ), ने अपने संबोधन में कहा की योग से जीवन के सभी भाव नियंत्रित होते हैं । उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से हम शारीरिक और मानसिक दोनो रूप में स्वस्थ रह सकते है। श्री संजीव कुमार साहा, ने कहा कि योग से शारीरिक तंदुरूस्ती तो आती ही है , लेकिन सबसे ज्यादा मानसिक शांति मिलती है । इससे मन शांत रहता है एवं तनाव कम होता है साथ ही यह शरीर की सभी क्रियाओं को नियंत्रित भी करता है । स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के निर्माण में योग के महत्व को बताया, जो आगे चलकर एक स्वस्थ्य समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता हैं। उन्होंने “हर आंगन योग” ( #HarAnganYoga) के आह्वान को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करने का सभी से आह्वान किया

इस अवसर पर, राकेश चौहान , महाप्रबंधक (एफ़जीडी) श्री सौरव शर्मा, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन), डॉ. सुष्मिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी( जीवन ज्योति चिकित्सालय) के साथ-साथ परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, युनियन एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण के साथ साथ बड़ी संख्या में दीप्तिनगर वासी उपस्थित रहे।