Nalanda: तनख्वाह मांगने पर आरजेडी नेता दिवाकर सिंह ने की फायरिंग, बच्चे समेत 3 हुए जख्मी, पुलिस में दिवाकर सिंह को लिया हिरासत में



नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

सोमवार को गोलियों की तडतड़ाहट से बिहार थाना के गढ़पर का इलाका थर्रा उठा। दरअसल, पूरा मामला तनख्वाह मांगने का है। तनख्वाह मांगने पर मजदूर के घर पर चढ़कर दबंग प्रवृत्ति के आरजेडी नेता पूर्व वार्ड पार्षद दिवाकर सिंह के द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग की घटना में आरबी कुमार और सत्यम कुमार को गोली लग गई। जबकि मारपीट में जानकी देवी और सुनैना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं गोलियो की तड़ताहत की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। 

घटना के संबंध में मजदूर संतोष ने बताया कि वह दिवाकर सिंह के घर पर रहकर मवेशियों को चारा खिलाने का काम करता था। इसी के एवज में उसने अपने कई महीनों का बकाया वेतन दिवाकर सिंह से मांग की। लेकिन संतोष को वेतन की जगह उसके परिवार को गोली और मारपीट मिला। दिवाकर सिंह के द्वारा घर पर चढ़कर संतोष के घर में ताला भी जड़ दिया गया और गोलीबारी भी की गई। इस दौरान कुल 4 राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें 2 गोली संतोष कुमार के बच्चों को लग गई। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना में हड़कंप मच गई। आनन-फानन में बिहार थाना पुलिस की टीम बिहार थाना पुलिस पहुंची और सभी घायलों से घटना की जानकारी लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दिवाकर सिंह बिहार थाने पहुंच गए जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि एफआईआर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है ।