बेंगाबाद, गिरिडीह
बेंगाबाद व आसपास के इलाकों में एक सप्ताह से बंद जलापूर्ति बुधवार से बहाल हो गई है. जिससे लोगों ने जरूर राहत की सांस ली है। लेकिन यहां विडंबना यह है कि इंटेक वेल में पानी का भंडारण नहीं होने के कारण वैकल्पिक दिनों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। बुधवार सुबह जलापूर्ति की गई और गुरुवार को जलापूर्ति ठप रही। जिससे लोगों को पर्याप्त पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इधर, पूर्व उप मुखिया उपेंद्र कुमार, रातडीह के जितेंद्र कुमार ने नियमित रूप से सुबह-शाम पानी देने की मांग की है.
इंटेक वेल सुख जाने के कारण पानी सप्लाई में हो रही है परेशानी
बेंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए पसरटांड़ नदी में इंटेक वेल का निर्माण किया गया है। इनटेक वेल के जरिए टंकी में पानी भरा जाता है, फिर टंकी से पानी की सप्लाई की जाती है। इस संबंध में पीएचईडी विभाग के जेई मणिकांत ने बताया कि नदी में बना इंटेक वेल सूख गया है. जिससे जलापूर्ति में दिक्कत आ रही है और नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.
बताया जाता है कि इंटेक वेल के किनारे से बालू उठाये जाने के कारण इनटेक वेल में पानी जमा नहीं हो पा रहा है. रेत की पर्याप्त मात्रा होने से सेवन पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने नदी में बने कुएं से दो सौ मीटर के दायरे में बालू खनन नहीं करने की अपील की है। कहा जाता है कि यदि बालू उठाव नहीं रुका तो इंटेक वेल में पानी नहीं भरेगा। ऐसे में जलापूर्ति में दिक्कत होना स्वाभाविक है।