बेंगाबाद, गिरिडीह
बेंगाबाद थाना के स्वागत कक्ष में गुरुवार को आयोजित थाना दिवस के अवसर पर तीन कांडों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. शेष आवेदनों की जांच के बाद मामले की सुनवाई की जाएगी। सर्किल इंस्पेक्टर केवल राउत ने यह जानकारी दी है। जमीन संबंधी विवाद को लेकर थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस के मौके पर फरियादियों की भीड़ लगी रही। इस संबंध में कुल आठ आवेदन दिए गए थे। तीन अर्जियों पर सुनवाई के बाद बाकी अर्जियों पर जांच के बाद सुनवाई करने की बात कही गई है।
इससे पूर्व जमीन का परीक्षण कर विपक्ष के विचार सुनने के बाद शेष मामले पर अगली तिथि पर विचार किया जायेगा. बेंगाबाद थाने में भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए सप्ताह में एक दिन थाना दिवस की व्यवस्था की गयी है. ताकि पक्ष व विपक्ष खुलकर अपनी बात रख सकें और थाना दिवस के माध्यम से थानाध्यक्ष व अंचल विभाग द्वारा जमीन संबंधी विवाद को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि दोनों पक्षों के बीच स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाया जा सके।